उज्जैन। गांव में निकल रहे गणेश विसर्जन चल समारोह के जुलूस के दौरान दबंगों के घर के सामने से जुलूस नही निकलने देने की बात पर विवाद हुआ। कुछ ही देर में बिजली बंद कर घर की छत से पत्थर और ईंट फैंकने से चार लोग घायल हो गए। वहीं डीजे की गाड़ी भी फोड़ दी। रात में ही हमले की घटना के बाद भैरवगढ़ थाना पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करने के बाद भी आरोपियों पर कार्यवाही नही करने पर गांव के लोगों ने रविवार को अजाक्स थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन सीएसपी को दिया है।
भैरवगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम गोयला बुजुर्ग में गणेश विसर्जन के जुलूस में पत्थरबाजी की घटना के चलते ग्रामीण जन अजाक्स थाने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि हम अनुसूचित जाति के लोगों को गणेश विसर्जन जुलूस नहीं निकालने देने के लिए ऊंची जाति के कुछ लोगों द्वारा विवाद के बाद घर से पत्थर फेंक कर हमला किया। इस हमले में विनोद परिहार, बंटी धानक, राहुल परिहार और सुनील मकवाना को को चोट आई है। इनमें सुनील के सिर में गंभीर चोट होने से उसे पांच टांके आए है, जिसका ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जुलूस में शामिल डीजे गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ कर दी। शनिवार रात को ही मामला भैरवगढ़ पुलिस थाने पहुंचा था, लेकिन थाने पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्यवाही नही हुई। ग्रामीणों ने कहा कि दबंग द्वारा हमला करने और आरोपियों पर कार्यवाही नही होने पर गांव के लोग शिकायत लेकर अजाक्स थाने पहुंचे है। हालांकि मामले में सीएसपी ने गांव के लोगों की बात सुन शिकायती आवेदन लेकर भैरवगढ़ थाना टीआई को आरोपियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए है।
घर के सामने से निकलने पर उपजा विवाद
शिकायती आवेदन में कहा है कि गांव के अनुसूचित जाति के दो मोहल्लों में तेजाजी महाराज मंदिर और शीतला माता मंदिर में भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई थी। दोनों स्थानों से शनिवार शाम को गणेश विसर्जन चल समारोह निकल रहा था। इसी दौरान गांव के पीपली वाले हेंडपंप के पास से निकलने के दौरान दबंग ने पथराव कर दिया लोगों ने वहां से नही निकलने देने को लेकर विरोध किया और कहा कि हमारे घर के सामने से जुलूस नहीं निकाले। कुछ ही देर में विवाद बढ़ा और दंबगों के घर की छत से पत्थर और ईंट बरसना शुरू हो गए। पत्थरबाजी के दौरान आसपास की लाइट भी बंद कर दी । पत्थर फेंकने के कारण भगवान गणेश की प्रतिमा भी टूट गई।