घट्टिया पुइस नक्ब्जनी मैं कुल 8 आरोपी घट्टीया पुलिस की गिरफ्त में आए है,,साथ ही चोरी गये 120 क्विंटल गैंहु, एलसीडी टी.वी, 05 एण्ड्राईड मोबाईल,घटना में प्रयुक्त आयसर वाहन एवं अन्य सामग्री आरोपीयो से बरामद किया गया है। जिसकी कीमत लगभग 12,88,000/ है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन थाना प्रभारी घट्टिया विक्रमसिंह चौहान* के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पानबिहार उनि राहुल चौहान की टीम द्वारा दुर्देश्वर वेयर हाउस में हुई नकबजनी का खुलासा कर 8 आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका एवम् घटना में प्रयुक्त वाहन, मोबाइल कुल कीमती 12,88,000 रू का बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। लिस ने दुर्देश्वर वेयर हाउस में हुई नकबजनी का खुलासा किया