कार्तिक पूर्णिमा पर श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर बालयोगी उमेशनाथ महाराज के सान्निध्य में कमलेश्वर महादेवजी का लघु रुद्राभिषेक, गोरक्षनाथजी का रोट पूजन, समाधि वाले बाबा को चादर अर्पण की। सुबह से विभिन्न प्रांतों से आए गुरु भक्तों ने महाराज का आशीर्वाद लिया। सुबह भृर्तहरि गुफा के पीर महंत रामनाथ महाराज, मौन तीर्थ महंत सुमन भाई, सिद्ध आश्रम से प्रणवानंद, श्रीराम कथावाचक पं. सुलभ शांतु गुरु आदि पहुंचे। इस दौरान उमेश नाथ जी का जन्मदिवस मनाया गया।