उज्जैन के पाटीदार और जबलपुर मैं हॉस्पिटल मैं हुई आगजनी से मरीजों की मौत की घटना के बाद सरकार द्वारा प्रदेश के सभी हॉस्पिटल से फायर एनओसी मांगी जा रही है। वर्ना हॉस्पिटल को बंद करने की कार्यवाही भी करने की बात की जा रही है। ऐसे मैं उज्जैन के निजी हॉस्पिटल और नर्सिंग होम संचालकों ने फायर सेफ्टी सिस्टम को इंस्टॉल भी करवा लिया है। मगर नगर निगम द्वारा हॉस्पिटल संचालकों से बिल्डिंग परमिशन और कंप्लीशन सर्टिफिकेट भी मांगा जा रहा है। जिसको लेकर आई एम ए के अध्यक्ष Dr कात्यान मिश्र के नेतृत्व मैं निजी अस्पताल संचालक नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह , प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा व उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से मुलाकात की और व्यवस्थाओं में सुधार करके एनओसी देने की मांग की है। साथ ही जल्द हीअन्य प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान Dr राजेंद्र बंसल, dr हर्ष मंगल सहित अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

अध्यक्ष Dr कात्यान मिश्र ने बताया की समस्या को लेकर अधिकारीयो और मंत्रियों को अवगत कराया गया है। साथ ही मंत्रियों ने भी जल्दी से व्यवस्था में सुधार करने और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *