उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में जिजीविषा सामाजिक संस्था के सहयोग से विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया। इसमें 200 महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जेल अधीक्षक उषा राज एवं जेल के अन्य अधिकारियों व बंदियों ने चिकित्सक टीम का सम्मान किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व जिला न्यायाधीश अरविंद जैन ने बताया मासिक निरीक्षण के दौरान बंदियों द्वारा अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बताने पर जिजीविषा की अध्यक्ष डॉ. सतींदर कौर सलूजा से समन्वय कर शिविर
आयोजित किया गया।