दिगंबर जैन समाज ने जयसिंह पूरा जैन मंदिर में मंडल विधान की रचना की। जिसमे देश की सैनिक ताकत को दिखाया गया है।
धार्मिक नगरी उज्जैन में हर समाज हर पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं दिगंबर जैन समाज ने भी जयसिंह पुरा स्थित मंदिर में रंगोली बनाकर मंडल विधान बनाया है । इस मंडल विधान में हर बार धार्मिक आकृति बनाई जाती है । लेकिन इस बार देश की हवाई ताकत को रंगोली के माध्यम से दिखाया गया है। दिगंबर जैन समाज के समाजसेवी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दिगंबर जैन समाज ने जयसिंह पुरा स्थित मंदिर में भगवान के सामने एक रंगोली के रूप में मंडल विधान बनाया है ।
वही उस रंगोली में देश की हवाई ताकत का प्रदर्शन किया है। बता दें कि श्वेतांबर समाज में भी इस पर्व को मनाया जाता है । लेकिन दिगंबर और सेतंबर जेन समाज की पूजा पद्धति अलग अलग होने से यहां भगवान की अलग-अलग विधि विधान से पूजा भी की जाती है। मंडल विधान के दौरान बड़ी संख्या में जैन समाज के मंदिर में समाज जन इकट्ठा हुए और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मंडल विधान कार्यक्रम को मनाया।