थाना महाकाल क्षेत्र में जनचेतना अभियान के तहत थाना क्षेत्र के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराफा में बालिकाओं को मानव दुर्व्यापार, बाल श्रम बाल भिक्षावृत्ति, गुड टच बैड टच आदि घटित होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी देकर जागरूक रहने के बारे में समझाइश दी गई। चेतना अभियान के पोस्टर चस्पा किए गए एवं थाना क्षेत्र में रहने वाले रहवासी को जागरूक करने हेतु विद्यालय की बालिकाओं के माध्यम से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया तथा महाकाल मंदिर के सामने महाकाल चौराहे पर बालिकाओं एवं अध्यापकों को शपथ दिलवाई गई।