उज्जैन में जिस तरह बाबा महाकाल की सवारी निकाली जाती है ठीक उसी तरह भगवान काल भेरव की भी सवारी निकाले जाने की परम्परा है | यह सवारी आने वाली ढोल ग्यारस पर निकलेगी | यहाँ भगवान काल भेरव को पुलिस जवानों की टुकड़ी द्वारा गॉड ऑफ़ ऑनर भी दिया जाएगा | सावरी की तैयारी को लेकर एसडीएम संजीव साहू ने काल भेरव मंदिर में एक बैठक ली | इस बैठक में पुलिस , पी डब्ल्यू डी , राजस्व , एमपीईबी और जेल विभाग के अधिकारी शामिल हुए | यहाँ बैठक के बाद सवारी मार्ग का निरिक्षण भि किया गया |

भैरवगढ़ क्षेत्र में निकलती है सवारी

इस बार 6 सितंबर को डोल ग्यारस के अवसर पर भैरवगढ़ में निकलने वाली सवारी में बाबा काल भैरवनाथ इसी चांदी की नई पालकी में निकलेंगे। सवारी शाम 4 बजे शुरू होगी। सवारी में बैंड, ढोल, ताशे, अखाड़े, झांकियां, ध्वज, पालकी व भजन मंडलियां रहेगी। सवारी मंदिर से शुरू होकर केंद्रीय जेल तिराहा होते हुए सिद्धवट मंदिर पहुंचेगी। जहां मोक्षदायिनी शिप्रा व सिद्धनाथ महाराज का पूजन किया जाएगा। पूजन के पश्चात वापस रात में सवारी काल भैरव मंदिर पहुंचकर समाप्त होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *