नगर पालिक निगम द्वारा क्षिप्रा तट पर 07 नवम्बर से आयोजित होने वाले कार्तिक मेले के लिये बुधवार को केन्द्रीय समिति की बैठक का आयोजन किया एवं मेले की सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए।परम्परागत कार्तिक मेले का आयोजन दिनांक 07 नवम्बर से 06 दिसम्बर तक किया जाएगा। कार्तिक मेले के सुचारू संचालन एवं व्यवस्था हेतु गठित केन्द्रीय समिति की बैठक विभिन्न समितियों के संरक्षक, संयोजकों के साथ बुधवार को निगम मुख्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह में केन्द्रीय समिति के संरक्षक, महापौर मुकेश टटवाल, संयोजक, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, सहसंयोजक नेता प्रतिपक्ष रवि राय एवं उपमेला अधिकारी, अपर आयुक्त आदित्य नागर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्तिक मेला की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं कार्यक्रमों की बिन्दुवार चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में महापौर टटवाल ने कहा कि कार्तिक मेले का आयोजन दो साल बाद जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर किया जा रहा है आप सभी को समितियों की जिम्मेदारी दी गई है आप अपनी-अपनी समिति के साथ बैठक करते हुए कार्य योजना तैयार करते हुए मेले को सफल बनाने में सहयोग करें। निगम अध्यक्ष कलावती यादव ने कहा कि यह मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर के साथ ही प्रतिष्ठा की बात है, सभी जनप्रतिनिधि समिति के साथ समन्वय करते हुए अधिकारीयों कर्मचारीयांे के साथ सामजस्य बना कर मेले की तैयारीयों में संलग्न हो कर मेले को सफल बनाए। मेले का स्वरूप पूर्ण प्रतिष्ठा अनुरूप किया जावे। बैठक में समिति सहसंयोजक एवं नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने भी अपने विचार रखे और कहां कि कार्तिक मेले में हम सब को मिल कर कार्य करना है और इसे पूर्ण वैभव के साथ सफल बनाना है।बैठक में कार्तिक मेला की व्यवस्थाओं हेतु गठीत समितियों के संरक्षक, संयोजक, नोडल अधिकारी, प्रभारी अधिकारी, सचिव उपस्थित थे।