मध्य प्रदेश सरकार और मंडी बोर्ड ने किसानों की सहायता के लिए अब एक ऑनलाइन एप लांच कर दिया है । जिसमें अब किसान अपने घर बैठे फसल की बिक्री कर सकेंगे। बता दें कि किसानों को मंडी में फसल को बेचने के लिए जाना पड़ता है। वही कई दिनों तक परेशान भी होना पड़ता है । जिसके बाद उनकी फसल का सौदा होता है। वहीं कई बार तो किसान के साथ लूट की घटना भी हो जाती है । जिसको देखते हुए अब शासन ने घर बैठे किसान की फसल को बेचने के लिए एक ऑनलाइन एप की शुरुआत कर दी है। जिसको लेकर किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट भी देखी जा रही है। कृषि उपज मंडी के सचिव उमेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आज से 1 एब की लांचिंग हो गई है। किसान अपने घर से ऐप के माध्यम से फसल का फोटो डालकर उसे व्यापारियों को भेज सकते हैं। बता दें कि ऐप के माध्यम से किसानों की फसल व्यापारियों द्वारा खरीदी जाएगी । साथ ही मंडी को भी टैक्स मिलेगा।