उज्जैन जिले के ग्रामीण इलाकों में पालतू पशुओं मैं लगातार लंपि वायरस फेल रहा है। मगर अब शहरी क्षेत्र मैं भी सड़को पर घूमने वाले गाय व केडे भी इसकी जद मैं आ रहे हैं। जिसके लिए पशु चिकित्सा विभाग भी लगातार सतर्क रहते हुए उन्हें बीमारी से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के संभागीय लोक शक्ति भवन के बाहर एक केड़ा लंपि वायरस से ग्रसित था। पत्रकारों द्वारा वेटनरी के डॉक्टर बर्वे को सूचना दी गई, तो डॉक्टर की टीम वहां पहुंची और उसे उचित इलाज दिया।