उज्जैन में शुक्रवार से एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर के एग्जाम शुरू हो गए हैं। जिसको लेकर छात्रों ने तैयारी पूरी की है।पहला पेपर देने आए बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला है। एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ का पहला पेपर था जिसको लेकर बच्चे कॉलेज पहुंच गए। 3:00 से पेपर प्रारंभ हुआ है जिसका समय 6:00 तक रखा गया। स्कूल प्रशासन द्वारा भी बच्चों के बैठने के लिए क्रमशः पूरी तैयारी की गई है। कॉलेज के बाहर का रोल नंबर के लिए नोटिस बोर्ड पर लगाया गया है। शासकीय विधि कॉलेज में नव संवत और सांदीपनि कॉलेज के बच्चों का एग्जाम सेंटर भी यहीं पर रखा गया है।