माधवनगर अस्पताल में बनाए गए एसएनसीयू में एंटी बैक्टिरियल पैनल लगाई गई है। साथ ही विशेष तरह के तैयार कलर से वॉल पेंट भी करवाया गया है। इससे मरीज कीटाणुओं से सुरक्षित रह सकेंगे। माधवनगर अस्पताल मे बच्चों के इलाज के लिए बनाए गए एसएनसीयू व एचडीयू में एंटी बैक्टिरियल पप पैनल लगाई गई है, जो कि कीटाणुओं को नष्ट कर देगी यानी नवजात बच्चे बैक्टिरिया से सुरक्षित रह सकेंगे। इस तरह का पहला प्रयोग माधवनगर अस्पताल में बनाए गए एसएनसीयू में किया गया है। इसमें विशेष तरह के कैमिकल से तैयार एंटी बैक्टिरियल पप पैनल लगाई गई है। एचडीयू 10 बेड का तो एसएनसीयू 12 बेड का है, जिस पर करीब एक करोड़ 15 लाख रुपए खर्च हुए हैं। माधवनगर अस्पताल में एसपनसीयू व एचडीयू बनकर तैयार हो गई है। संभवतः इसी माह में इसका संचालन शुरू हो जाएगा। अस्पताल में यूनिट की स्थापना होने से अब माधवनगर अस्पताल में भी बच्चों को भर्ती रखकर उन्हें केयर दी जाएगी। पीडब्ल्यूड़ी के सब इंजीनियर अनिल सिंह तोमर ने बताया कि यूनिट बनकर तैयार हो गई है। जिसमें विशेष तरह के कैमिकल से तैयार एंटी बैक्टिरियल पप पैनल लगाई गई है, जो कि बैक्टिरिया आदि को सोख लेगी। इससे बच्चे सुरक्षित रह सकेंगे। यूनिट में सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम लगाए गए हैं और सेंट्रल एसी की व्यवस्था होने से मरीजों को बेड पर ही ऑक्सीजन की उपलब्धता हो सकेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *