उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध एवं महाकालेश्वर मंदिर में दान के रुप में एक बड़ा चांदी का मुकुट प्राप्त हुआ है। खास बात यह है कि इस मुकुट का वजन साढ़े तीन किलो है। मुकुट में चंद्रकिरण व कुंडल लगा हुआ है। दरअसल चित्तौड़गढ़ के एक भक्त ने यह मुकुट महाकालेश्वर मंदिर समिति को दिया है । वही मंदिर समिति ने भक्त का सम्मान भी किया ।