भारतीय स्टेट बैंक उज्जैन द्वारा शुक्रवार को सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत नए महाकाल कॉरिडोर के लिए आने वाले तीर्थ यात्रियों हेतु 11 बैटरी चलित गोल्फ कार्ट बैंक के अंध्यक्ष दिनेश कुमार खारा द्वारा महाकाल सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल को स्थानीय प्रधान कार्यालय भोपाल में भेंट की गई। इनमें से दो गाड़ियां शुक्रवार को उज्जैन भी पहुंच गई।कलेक्टर आशीष सिंह ने इसके लिए एसबीआई भोपाल को धन्यवाद दिया है।