धर्म नगरी उज्जैन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाकाल लोग का लोकार्पण कर दिया है। वहीं आम लोगों के लिए अब महाकाल लोगो को निहारने की इजाजत भी दे दी गई है । बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं और अलौकिक और अद्भुत दृश्य का नजारा देख रहे हैं। महाकाल लोक को निहारने पहुंचे भक्तों ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन मैं पहली बार इस तरह के दृश्य को देखने के बाद आनंद की अनुभूति हो रही है। प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को धन्यवाद। खास बात तो यह है कि यहां पहुंचने वाले उत्साहित लोग सेल्फी के इस जमाने में बेहद ही खुशनुमा महसूस कर रहे हैं। लगातार उज्जैन महाकाल दर्शन करने आए देश विदेश से वक्त बड़ी संख्या में महाकाल लोक में पहुंच रहे हैं।