उज्जैन महाकाल मंदिर हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है ऐसे में कोई आस्था के साथ खिलवाड़ करे तो उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए जिहा एक बार फिर महाकाल मंदिर में शिवलिंग के पास और मंदिर परिसर में युवतीयों ने फ़िल्मी गानों पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर डाली। इंस्टाग्राम पर दो अलग अलग अकाउंट से डाली गई वीडियो में एक युवती महाकाल मंदिर परिसर में घूमती हुई फ़िल्मी गाने की धुन पर रील्स बना रही है तो वहीं एक लड़की महाकाल मंदिर के गृभगृह में डायलॉग के साथ फ़िल्मी गाने पर रील्स बना रही है। वीडियो वायरल होने के बाद महाकाल के पुजारी ने इस तरह के वीडियो को अपमान जनक और सनातन परम्परा के विपरीत बताते हुए युवतियों पर कार्यवाही की मांग की है। वही कलेक्टर आशीष सिंह ने भी इस पर जांच की बात कही है।

 

महाकाल मंदिर में फिल्मी गानों पर वीडियो रील्स बनाकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। लड़की ने मंदिर के अलग अलग जगह मंदिर और परिसर स्थित ओम्कारेश्वर मंदिर के सामने और फिर गर्भगृह में फ़िल्मी गाने पर रील्स बना रही है। और फिर इंस्ट्रग्राम आईडी पर ये वीडियो अपलोड किया है।वीडियो वायरल होने के बाद महाकालेश्वर मंदिर क पंडित आपत्ति दर्ज कराई है और सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह फ़िल्मी गानों पर वीडियो बनाने वालो पर कार्यवाही की जाए। और कहा की ऐसे वीडियो महाकाल मंदिर के बार बार सामने आ रहे है और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से महाकाल मंदिर की छवि धूमिल होती है। आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ होता है महाकाल मंदिर में सैकड़ो कर्मचारी मंदिर की सुरक्षा में लगे है लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते है इसलिए श्रद्धालु मंदिर परिसर और गर्भगृह तक वीडियो बना रहे है। कलेक्टर ने लिया संज्ञान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *