श्री महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण में लगे श्रमिक है प्रशंसा के पात्र
महापौर, सभापति, एमआईसी व पार्षदो ने किया निरीक्षण
उज्जैन: श्री महाकालेश्वर मंदिर विस्तारीकरण योजना के फेज वन मे कार्यरत श्रमिक प्रशंसा के पात्र है जिनके योगदान से यह महत्वपूर्ण कार्य सम्भव हो पाया है।यह बात श्री महाकालेश्वर मंदिर कारिडोर के निरीक्षण करते हुए महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, एवं एमआईसी सदस्यों ने यहां कार्यरत श्रमिको से चर्चा करते हुए कही।
महाकाल मंदिर विस्तारीकरण प्रोजेक्ट के तहत प्रथम चरण के कार्यों का लोकार्पण 11 अक्टूबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से किया जाना प्रस्तावित है।

शनिवार को महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, एमआईसी सदस्य एवं पार्षद दल द्वारा स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री आशीष पाठक के साथ इलेक्ट्रीक गाड़ी में बैठकर संपूर्ण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कार्यों का अवलोकन किया गया।
महापौर श्री टटवाल एवं निगम सभापति श्रीमती यादव द्वारा महाकाल मंदिर विस्तारीकरण में कार्यरत महिला श्रमिकों से चर्चा की एवं उनका हौसला बढ़ाते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि आप सभी के द्वारा इस तरह का वृहद निर्माण कार्य में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया गया है निश्चित ही यह प्रशंसा के पात्र हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *