आज वार्ड क्रमांक 04 में क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती बबीता घनश्याम गौड एवं नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले के साथ क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाकर सफाई मित्रों से सफाई कार्य का फीडबैक लिया निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि क्षेत्र में चेंबर की सफाई नहीं होने से जल निकासी की समस्या होती है इस हेतु चेंबर की सफाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सफाई करवाई जाने के पश्चात रह वासियों से फीडबैक भी लिया जाए
प्रतिदिन प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था निरीक्षण के दौरान वार्ड में स्थित शासकीय स्कूल एवं आंगनवाडी केंद्रों का निरीक्षण किया जाता है जहां बच्चों से किताबी ज्ञान के साथ-साथ स्वच्छता के ज्ञान की बातें कि जाकर चर्चा की जाती है
आज निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 04 शासकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया जहां स्कूल स्टाफ समय से उपस्थित नहीं रहा इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्राचार्य को वेतन काटने साथ ही नोटिस दिए जाने हेतु निर्देश दिए गए