ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में अश्विन कृष्ण एकादशी 21 सितंबर से पांच दिवसीय उमा सांझी महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है पांच दिन तक मंदिर के सभामंडप में पुजारी, पुरोहित रंगोली के रंग से सांझी सजाएंगे प्रतिदिन विभिन्ना्‌ धार्मिक झांकियों का निर्माण किया जा रहा है भगवान महाकाल कोटितीर्थ कुंड में नौका विहार कर रहे है उमा – साँझी महोत्सव की द्वितीय संध्या पर अनेक रंगारंग कार्यक्रम हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्री महाकाल के पूजन माल्यार्पण के पश्चात आर के तिवारी प्रतीक द्विवेदी व गौरी जोशी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.

 

ततपश्चात सभी कलाकारों का सम्मान दुपट्टे, पुष्पहार, प्रसाद व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया प्रथम प्रस्तुति भजन गायक निरंजन जूनवाल ने गणेश वंदना से शुभारम्भ कर शिव, कृष्ण भक्ति के भजनो से श्रृंखला आगे बढ़ी वही दूसरी प्रस्तुति डॉ तृप्ति नागर व समूह ने लोक गायन एवं भजन की भावप्रवण प्रस्तुति दी साथ ही कलाकारों में राधा मेहता करुणा सिसोदिया सुरभि जैन महेश त्रिमेश नागर के साथ ही शैलेन्द्र भट्ट तबला व सतीश मनकेरे ने ढोलक पर संगत की तीसरी प्रस्तुति मृदंगाचार्य प.रामदास कला संगम समूह उज्जैन ने निदेशिका डॉ पूनम व्यास के निर्देशन में गणेश वंदना क्षितिका बंसल शिव वंदना उर्वशी त्रिवेदी व ठुमरी तनीषा जैन व अन्य के साथ ही श्री राम व कृष्ण भक्ति की मनमोहक प्रस्तुतियाँ जारी रहीं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *