इस बार मालवा में मानसून बहुत बाडिया आया था। इसके चलते ओसत बारिश से ज्यादा पानी मानसून मैं गिरा है। इसके कारण उज्जैन और आसपास के इलाकों मैं खरीफ की मुख्य फसल सोयाबीन की पैदावार जबरजस्त हुई है। किसानो को इस बार की आवक से अच्छा लाभ कमाने की उम्मीद की जा रही है। बुधवार को कई दिनों की छुट्टी के बाद कृषि उपज मंडी में खरीफ सीजन की फसल की बंपर आवक शुरू हो गई है। इसी को देखते हुए मंडी प्रबंध समिति ने भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया है। मंडी सचिव उमेश शर्मा ने बताया की नीलामी प्लेटफार्म पर व्यापारियों और किसानों को किसी तरह का व्यवधान ना हो इसलिए कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल और अतुल खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोयाबीन उपज को लेकर बड़ी संख्या में किसान कृषि उपज मंडी में पहुंच रहे हैं। किसान को 4500रु से लेकर 5000रु तक सोयाबीन भाव मिल रही है। वहीं किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट भी देखी जा रही है। इस बार की बंपर आवक से उज्जैन के मार्केट की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *