जर्जर मार्ग की तरफ जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित कर इन्हें मरम्मत करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे सद््बुद्धि यात्रा अभियान का दूसरा चरण रहा जहा कांग्रेसीयो ने गंगेड़ी से ब्रजराजखेड़ी होते हुए हासामपुरा तक जर्जर मार्ग से पैदल यात्रा निकाली। समापन पर ये जिम्मेदारों से उक्त मार्ग को दुरुस्त करने की मांग की।
ग्रामीण क्षेत्रो में जर्जर मार्ग के चलते आये दिन यहाँ के रहवासी किसी न किसी हादसे का शिकार हो रहे हे वही ग्रामीण क्षेत्रो में सुविधाओं का भी अभाव हे इसी के चलते जिम्मेदारों को सचेत करने और समस्याओ को दूर करने के उद्देश्य से कांग्रेस द्वारा सद्बुद्धि यात्रा की जा रही हे जहा अभियान के पहले चरण में जवासिया से फतेहाबाद तक के 27 किमी जर्जर मांग को दुरुस्त करने की मांग की गई थी। कांग्रेस नेता राजेंद्र वशिष्ठ की अगुवाई में इन गांवों से जुड़े जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने भी यात्रा में भागीदारी की थी। इधर, गुरुवार सुबह 9 बजे से गंगेड़ी से हासामपुरा तक सद््बुद्धि यात्रा निकाली गयी जहा यात्रा में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल रहें। इस दौरान वसिष्ठ ने कहा की अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके लिए सड़कों को चिह्नित कर लिया गया है। हर बार किसी ना किसी जर्जर सड़क की तरफ जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित करवाएंगे।