उज्जैन नित्य निरीक्षण के क्रम में आज महापौर मुकेश टट वाल द्वारा सदावल स्थित ट्रीटमेंट प्लांट एवम नगर निगम द्वारा संचालित एफ.एस.टी.पी. (फिकल स्लच ट्रीटमेंट प्लांट) का निरीक्षण करते हुए प्लांट पर संबंधित अधिकारी से प्लांट के बारे में जानकारी ली गई साथ ही यह भी निर्देश दिए गए की प्लांट का संचालन ऐसा होना चाहिए कि निगम को इससे आय के स्त्रोत प्राप्त हो सके*महापौर मुकेश टटवाल द्वारा एसटीपी का अवलोकन करते हुए प्लांट में संचालित मछली पालन की जानकारी ली गई एवम आगामी दिनों में वृक्षारोपण की कार्य योजना बनाने हेतु अधिकारी को निर्देशित किया अवलोकन में मेयर इन काउंसिल सदस्य शिवेंद्र तिवारी रजत मेहता पार्षद उद्यान प्रभारी आदि उपस्थित थे