प्रधानमंत्री बनने के बाद 11 अक्टूबर को पहली बार नरेंद्र मोदी महाकाल के दर्शन करेंगे। इस दौरान 700 करोड़ से ज्यादा के महाकाल पथ को देश को समर्पित करेंगे। इस दिन करीब 5 लाख घरों तक प्रसाद के साथ पुस्तिका भी वितरित की जाएगी। PM मोदी महाकाल नगरी में कितनी देर रुकेंगे, कहां जाएंगे, कैसे भ्रमण करेंगे, जानिए हर पहलू, सबसे पहले…

PM मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन में करीब 3 घंटे समय बिताएंगे। नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पीएम मोदी शाम साढ़े 5 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। वह हेलीपेड से सीधे महाकाल मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन-पूजन करेंगे। उसके बाद महाकाल कॉरिडोर का निरीक्षण कर नंदी द्वार पर पहले चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान हल्का अंधेरा होते ही पूरा महाकाल पथ खूबसूरत लाइटिंग से जगमगा उठेगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पूरे प्रदेश में होगा।

पीएम मोदी महाकाल पथ पर नंदी गेट में दीप प्रज्वलन के बाद दीवारों पर अंकित शिव महिमा के म्यूरल को देखेंगे। वे कमल सरोवर तक जाएंगे। इसके बाद ई-रिक्शा से महाकाल पथ पर घूमेंगे। महाकाल पथ पर चलने के लिए 12 इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी आ चुकी हैं। शाम का कार्यक्रम इसलिए फिक्स किया गया है, क्योंकि महाकाल पथ का सौंदर्य देर शाम को विद्युत सज्जा के बाद और ज्यादा निखरता है। महाकाल पथ के लोकार्पण के बाद पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *