शहर के मध्य स्थित कालिदास अकादमी के भव्य प्रांगण में हर बार की तरह इस वर्ष भी माँ की आराधना का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, यहां होने वाले नवरंग डांडिया 2022 की तैयारियां जोर शोर से चल रही है, अकादमी में प्रतिदिन शाम 4 से बजे तक गरबों का प्रशिक्षण शहर के ख्यात कोरियोग्राफर विक्की राजपूत द्वारा दिया जा रहा है, पुरी तरह से निःशुल्क इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षित होकर गरबा आयोजन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में युवतियां पहुंच रही है ।
नवरंग सांस्कृतिक संस्था के आयोजको ने बताया कि नवरंग डांडिया का यह 13वां वर्ष है, इससे पहले तरणताल परिसर में आयोजन किया जाता था लेकिन शहर की धर्मप्राण जनता के उत्साह और हुजूम को देखते हुए पिछले 5 वर्षों से इसे कालिदास अकादमी में किया जा रहा है, गरबो के माध्यम से हम निरंतर माँ की आराधना कर रहे है, पूरी तरह भक्ति से ओतप्रोत इस आयोजन में इस वर्ष उषा ठाकुर के निर्देश अनुसार हम सभी लोगो को गरबा आयोजन में उनका आईडी कार्ड, आधार कार्ड देखकर ही प्रवेश देंगे ताकि अन्य धर्म के वे लोग जो हमारे इस पवित्र आयोजन में जहर घोलने एवं लव जिहाद जैसा घ्रणित कार्य करते है उन पर अंकुश लगाया जा सके । मुख्य द्वार पर आईडी चेक कर सभी को मंगल तीलक लगाकर ही पांडाल में प्रवेश दिया जाएगा । 26 सितंबर से 04 ऑक्टोम्बर तक चलने वाले शहर के इस सबसे बड़े और भव्य गरबा आयोजन में इस वर्ष लोग मंच के साथ ही फ्री स्टाईल गरबो का लुत्फ भी उठा सकेंगे । डांडिया आयोजन में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आप नीचे दिये गए नम्बरो या फिर शाम 4 से 6 में कालिदास अकादमी मंच पर सम्पर्क कर सकते है ।