गुरुवार को आगर रोड स्थित नगर निगम मुख्यालय के सभागृह में नगर निगम का प्रथम सम्मेलन निगम अध्यक्ष कलावती यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्मेलन की शुरुआत वंदे मातरम के साथ की गई नगर निगम में बोर्ड बनने के बाद गुरुवार को पहला सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन मे जोन की संख्या बड़ाने को लेकर चर्चा की गई जिस पर पूरक प्रस्ताव भी सदन में आया पक्ष एवं विपक्ष द्वारा जोन समितियों को बढ़ाने पर काफी देर तक चर्चा की गई आपको बता दें कि वर्तमान में नगर निगम सीमा के अंतर्गत कुल 6 झोनों में शहर को बांटा गया है सदन में 6 झोंनो को ही रखने की बात कही गई विपक्ष द्वारा झोंनो में जिस संख्या में वार्ड ।ज़्यादा हैं उन्हें घटा पढ़ाकर एक समान झोनो में करने की बात कही