त्योहारों को देखते ही समयावधि बढ़ाई गई है यह व्यवस्था 4 अक्टूबर तक रहेगी। दरअसल भरतपुरी स्थित उप पंजीयक कार्यालय में अब प्रॉपर्टी थारक सुबह से शाम तक दस्तावेजों का पंजीयन करवा सकेंगे। नवरात्रि को देखते हुए कार्यालय में रजिस्ट्री संबंधी कायों का समय बढ़ाया गया हैं। इसके तहत सुबह 10 से शाम 6.30 बजे तक लोग अपने मकान-प्लॉट या दुकान तथा कृषि भूमि की रजिस्ट्री करवा सकंगे। दस्तावेजों की संख्या ज्यादा होने की स्थिति में स्लॉट भी बढ़ाये जाएंगे। महानिरीक्षक पंजीयन के आदेश के तहत 4 अक्टूबर तक नई व्यवस्था लागू की गई है, ताकि त्योहारों पर लोग आसानी से अपनी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री करवा सकें। वरिष्ठ उपपंजीयक सुदीप घाटपांडे ने बताया 1व 2 अक्टूबर को अवकाश के दिन को छोड़कर बाकी के दिनों में कार्यालय का संचालन होगा। इसमें लोग सुबह 10 से शाम 6.30 बजे तक दस्तावेजों का पंजीयन करवा सकेंगे।