परमार पवार राजवंश रत्नमाला का विमोचन समारोह एवं दो दिवसीय 17 अट्ठारह सितंबर को संगोष्ठी का आयोजन क्या जा रहा है देश भर से परमार एवं पवार परिवार के वंशज संगोष्ठी में भाग ले रहे हैं पत्रकार वार्ता लेकर पत्रकारों से चर्चा में बताएं कि राजा विक्रमादित्य भी इसी गोत्र के राजा हुआ करते थे और भी देशभर में यह पता चला कि परमार और पवार परिवार उज्जैन से जाकर अलग-अलग जगह निवास कर रहे हैं इस दौरान मुख्य संयोजक ठाकुर सत्येंद्र सिंह पवार आयोजन प्रमुख ठाकुर देवेंद्र सिंह पवार सचिव कुंवर संग्राम सिंह कोषाध्यक्ष श्रीमती उमा नरेंद्र सिंह पवार द्वारा जानकारी दी गई