वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद हेमंत भुरू गहलोत के क्षेत्र में शुक्रवार सुबह नगर निगम की गैंग पशु पकड़ने पहुंची थी। जहां पशु पकड़ने और छोड़ने की किसी बात को लेकर पार्षद का लालू भाटी एवं अन्य लोगों से विवाद हुआ। पार्षद का आरोप है कि उन्हें चाकू दिखाकर भी धमकाया गया। पार्षद जब इस पूरे मामले की शिकायत करने जीवाजी गंज थाने पहुंचे तो थाने पर उपस्थित आरक्षक प्रेम नारायण द्वारा भी उनसे गाली-गलौज की गई। गुस्साए पार्षद थाने में ही धरने पर बैठ गए। जानकारी लगने पर वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद शिवेंद्रतिवारी और वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद गब्बर भाटी सहित कई कार्यकर्ता थाने पहुंचे।थाने के अंदर ही धरना दे दिया। सभी पार्षद अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।