पीडब्ल्यूडी द्वारा पुलिस लाइन हेलीपैड पर अतिरिक्त हेलीपैड और नाइट लैंडिंग फैसिलिटी का निर्माण किया जा रहा है। अभी तक उज्जैन पुलिस लाइन हेलीपैड पर मात्र 4 हेलीकॉप्टर के उतरने की व्यवस्था थी। साथ ही अंधेरा होने के बाद यहां से हेलीकॉप्टर को उड़ने लायक कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं थी। कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वीआईपी के आने के कारण अब पीडब्ल्यूडी द्वारा यहां पर अतिरिक्त हेलीकॉप्टर उतारने के लिए हेलीपैड का निर्माण करने के निर्देश दिए है।

साथ ही नाइट में लैंडिंग और टेक ऑफ करने के लिए लाइट्स की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि अंधेरे में भी हेलीकॉप्टर लैंड और टेक ऑफ कर सके। इसके लिए नए हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। क्योंकि नरेंद्र मोदी जी के 11अक्टूबर को उज्जैन आने समय तय किया गया है। इसलिए कांटेक्ट आकाश माहेश्वरी की टीम द्वारा रात दिन काम किया जा रहा है। यहां पर 200 से ज्यादा हाईवा की संख्या में मटेरियल डालकर हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी की टीम कार्यपालन यंत्री गणेश पटेल और एसडीओ प्रफुल्ल जैन के नेतृत्व में यहां पर रात दिन काम कर रही है, ताकि समय रहते वीआईपी के आगमन के पूर्व ही काम को कंप्लीट किया जा सके। इस काम में खनिज विभाग की टीम महेंद्र पटेल और जयदीप नामदेव भी सहयोग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *