इस दौरान पुलिस बल रस्सा पार्टी को पुलिस लाइन से पाईप फैक्ट्री चौराहे से पुनः पुलिस लाइन तक अभ्यास गया।
वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा ड्रिल के दौरान हुई त्रुटियों को स्वयं इंगित किया जाकर बेहतर ढंग से व्यवस्था बनाने हेतु निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल* के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) *डॉ. इंद्रजीत बाकलबार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) आकाश भूरिया, के मार्ग दर्शन में व उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) एच. एन बाथम, शहर /देहात के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों ,थाना प्रभारीगण की उपस्थिति में आगामी वीवीआईपी पैदल भ्रमण को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर ढंग से बनाने रखने हेतु पुलिस लाइन में रस्सा पार्टी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों की रिहर्सल कराई गई। रिहर्सल कराते हुए रस्सा पार्टी को पुलिस लाइन से पाईप फैक्ट्री चौराहे से होते हुए पुनः पुलिस लाइन तक अभ्यास कराया गया , जिसके पश्चात् वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा स्वयं अभ्यास का निरीक्षण करते हुए त्रुटियों के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए ।