नीलगंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श राजीव नगर क्षेत्र के रहवासियों ने असामाजिक तत्वों से परेशान होकर नीलगंगा थाने में आवेदन दिया | रहवासियों ने बताया कि नीलगंगा थाने से महज कुछ ही मीटर की दूरी में आने वाले आदर्श राजीव नगर कॉलोनी में आए दिन कोई ना कोई घटनाएं होती रहती है क्षेत्र में कई दिनों से असामाजिक तत्वों द्वारा गंजा, पाउडर और स्मैक जैसे जानलेवा पदार्थ बेंचे जा रहे है |
परंतु जब रहवासियों नें इन कुकृत्यों के खिलाफ इन असामाजिक लड़कों को समझाना चाहा तो वे अपने कुछ साथियों को लेकर कॉलोनी में तलवार चाकू के दम पर लोगों को डराने और धमकाने लगे उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली और वहां पर हुड़दंग करते हुए, चाकू तलवारों के नोक पर लोगों को डराते धमकाते हुए मोटरबाइक पर भाग निकल
आदर्श राजीव नगर कॉलोनी के कुछ जागरूक नागरिकों ने एकजुट होकर नीलगंगा थाना टीआई को असामाजिक तत्वों को लेकर और नीलगंगा थाने की आंखों में धूल झोंक कर नई पीढ़ी के युवाओं को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को लेकर थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया है जिसमें निलगंगा थाना प्रभारी ने आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही ऐसे असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर उन्हें उनकी सही जगह भेजेंगे