हिंदू धर्म में तीज त्यौहार व्रत एवं तीर्थ स्थल पर स्नान का अपना एक महत्व है विशेषकर हिंदू समाज की महिलाएं वर्ष भर आने वाले सभी तरह के तीज व्रत त्यौहार एवं स्नान को करती हैं यह सभी तरह के व्रत तीज त्यौहार परिवार की सुख समृद्धि की कामना को लेकर किए जाते है गुरुवार को भी महिलाओं ने ऋषि पंचमी पर्व पर व्रत रखकर एवम तीर्थ स्थल पर जाकर स्नान कर इस व्रत को किया ऋषि पंचमी पर्व पर महिलाएं आंधी झाड़ा की 108 डंडियों को सर पर रख कर स्नान करती हैं मान्यता अनुसार आंधी झाड़ा से स्नान करने से रजस्वला होने के दौरान महिलाओं एवं युवतियों से हुई गलतियों की माफी मांगी जाती है उज्जैन में भी तीर्थ स्थल राम घाट पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने आंधी झाड़ा की 108 डंडियों को सर पर रख कर स्नान किया साथ ही उन्होंने इस अवसर पर ऋषि पंचमी व्रत की कथा का भी श्रवण किया हिंदू मान्यता अनुसार महिलाएं एवं युवतियां यह उपवास करती हैं इस दिन महिलाएं हल से जूता हुआ अन्न ग्रहण नहीं करती हैं केवल वह इस दिन मोरधन अर्थात सवा के चावल का ग्रहण करती हैं चैनल से चर्चा में महिला ने बताया कि हिंदू समाज में तीर्थ स्थल का अपना महत्व है ऋषि पंचमी के पर्व पर महिलाएं तीर्थ स्थल पर स्थित घाटों पर जाकर 108 आंधी झाड़ा की झाड़ियों को सर पर रख कर स्नान करती हैं तथा की गई गलतियों की माफी भी मांगती हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *