एनआईए द्वारा पिछले दिनों शहर से पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव को विराट नगर आगर रोड़ से पकडने के बाद इंटेलीजेंसी से जिला पुलिस को मिली सूचनाओं के बाद सरदारपुरा स्थित संघ कार्यालय की सुरक्षा में 4 गनमैन के अलावा यहां मेटल डिटेक्टर मशीन भी लगा दी गई है। एनआईए द्वारा पीएफआई के खिलाफ की गई देशव्यापी कार्रवार्इ में उज्जैन के विराट नगर में रहने वाले जमील नामक युवक को भी एनआईए ने पिछले दिनों घर से उठाया था।

उसके परिजनों द्वारा कल कोठी पैलेस पर ज्ञापन देकर जमील के संबंध में जानकारी देने की मांग रखी। इधर इंटेलीजेंस एजेंसी से मिले इनपुट के बाद पुलिस द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरदारपुरा स्थित आराधना भवन कार्यालय की सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। कार्यालय की सुरक्षा में 24 घंटे 4 आर्म्स पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं। इस व्यवस्था पर कांग्रेस ने प्रश्न उठाया है।कांग्रेस प्रवक्ता राजेश तिवारी के अनुसार आरएसएस पर ही सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के आरोप लगते है,,अभी उज्जैन मैं कई मंदिर इसे है जन्हा सुरक्षा व्यवस्था की जाना थी। मगर नही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *