भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर उज्जैन केंद्रीय जेल कैदियों के बीच में विधिक सेवा कैंप लगाया जाकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,, जिसमें संविधान के बारे में और संविधान के रचयिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में विस्तृत बताया गया। इस अवसर पर
केंद्रीय जेल भैरवगढ़ उज्जैन पर 15 प्रकरणों का जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निराकरण किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कुशाग्र अग्रवाल जेएमएफसी उपस्थित थे। इस अवसर पर केंद्रीय जेल अधीक्षक उषा राज एवं समस्त जेल स्टाफ उपस्थित था।
विस्तृत चर्चा में जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि हर माह के आखरी शनिवार को जेल प्रशासन की तरफ से यहां पर विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर लगाकर बंदियों को विधिक सहायता प्रदान की जाती है।