शिप्रा नदी में स्नान के दौरान डूबे युवक को होमगार्ड के जवानों ने बचा लिया। इंदौर का रहने वाला युवक साथियों के साथ रामघाट पर नहाने पहुंचा था। शोर सुनकर उसे गमछा डालकर पानी से बाहर निकला गया। युवक के रेस्क्यू का एक VIDEO सामने आया है।
इंदौर के द्वारिकापूरी काॅलोनी का रहने वाला 33 साल का सागर मकोडिया बुधवार को साथियों के साथ महाकाल दर्शन करने पहुंचा था। बाबा के दर्शन के पहले वह शिप्रा में स्नान करने गया। रामघाट पर वह शिप्रा नदी में डुबकी लगाने उतरा। यहां नहाते हुए वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख साथियों ने शोर मचाया। आवाज सुन घाट किनारे खड़े होमगार्ड सैनिकों ने अन्य लोगों की मदद से उसे गमछा फेंक कर बाहर निकाला। हालांकि बाहर निकलने के बाद युवक बिना किसी से बात किए, वहां से रवाना हो गया। वहां मौजूद किसी ने पूरे घटनाक्रम का VIDEO बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
कई श्रद्धालुओं की हो चुकी है मौत
शिप्रा नदी के रामघाट पर आए दिन इस प्रकार के हादसे होते हैं। सालभर के भीतर ही नदी में डूबने से 30 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। पुलिस-प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं को समझाइश देता है, लेकिन लोग अनदेखी कर देते हैं।