उज्जैन सिटी के आसपास से लगी कालोनियों में चोरों के हौसले बुलंद हैं आए दिन चोरियों की घटना को अंजाम दे रहे हैं घटनाओं को रोकने में पुलिस नाकाम नजर आ रही है। आगर रोड पर ऑडी गाड़ी मेडिकल कालेज के आसपास के क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं होती है। लेकिन चोरों में पुलिस का खौफ बिल्कुल नहीं है। यह घटनाओं का सिलसिला लगातार चलता है आ रहा है रुकने का नाम नहीं ले रहा है ऑडी गाड़ी मेडिकल कॉलेज के पास शिवांश पैराडाइज कॉलोनी से लेबर कांट्रेक्टर व ट्रांसपोर्टर निरंजन गुर्जर के घर के बाहर खड़ी सुजुकी कंपनी की ब्रेजा कार क्रमांक mp 13 cc 7367 को अज्ञात बदमाश ड्राइवर साइड का कांच फोड़ लेकर रफूचक्कर हो गए।
फरियादी निरंजन गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत रात्रि में ऑफिस से आ कर रात करीब 8:00 बजे के लगभग मैंने गाड़ी को घर के बाहर खड़ी की थी व वापस सुबह 7:00 बजे जब मैंने आकर देखा तो गाड़ी मौके से गायब थी, आसपास तलाश करने के बाद मैंने चिमनगंज पुलिस को सूचना दी व थाने जाकर एफ आई आर दर्ज करवाई है। निरंजन गुर्जर ने बताया कि यदि गाड़ी कोई को देखें तो पता बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।