11 अक्टूबर को होने वाले महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह में तैयारियों को लेकर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्रसिंह खासे नाराज दिखे। घर-घर आमंत्रण पत्र पहुंचाने के लिए सप्ताहभर से चल रही जद्दोजहद की समीक्षा जब मंत्री ने की तो सामने आया कि अभी तो आमंत्रण बंटना शुरू ही नहीं हुए। मंत्री नाराज हुए और बोले- वार्डवार समितियां बनाएं, कल हम वार्ड समितियों के साथ बैठक करेंगे।

लोकार्पण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। तैयारियाें की मॉनीटिरंग खुद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कर रहे हैं। 27 सितंबर को उज्जैन में हुई कैबिनेट की बैठक में तय हुआ था कि लोकार्पण समरोह को जनता भी अपना आयोजन की तरह माने, इसके लिए घर-घर आमंत्रण पत्र पहुंचाएं। वार्ड समितियों का गठन करें। 8 दिन बाद भी आमंत्रण पत्र बांटने का काम शुरू नहीं हो पाया, जिससे मंत्री नाराज दिखे।

त्रिवेणी संग्रहालय में लोकार्पण समारोह की तैयारियों के बारे में मंत्री भूपेंद्रसिंह जानकारी ले रहे थे, घर-घर आमंत्रण पहुंचाने की बात आई तो समिति के सह संयोजक विशाल राजोरिया और घाटों की सफाई पर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता से नाराज दिखे…।

  • आमंत्रण वितरण की चर्चा को लेकर समिति के सह संयोजक विशाल राजोरिया जानकारी दे रहे थे कि हम आंगवाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद से बंटवा रहे हैं।
  • मंत्री ने कहा- तय तो यह हुआ था कि वार्ड स्तर पर समितियां बनेंगी।
  • राजोरिया ने कहा वार्ड समितियां नहीं बन पाई है।
  • इस पर सिंह ने कहा- आज पांच तारीख हो गई है, कब बांटेंगे?
  • उन्होंने कहा- हमें यह काम शासकीय स्तर पर नहीं करवाना है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से आमंत्रण बंटवाना हो तो समिति की जरूरत क्या? कलेक्टर ही बांट देंगे। मंत्री, सांसद बांट देंगे।
  • मंत्री बोले- समिति में वार्ड के प्रमुख लोगों को लेना है, ताकि उन्हें यह कार्यक्रम अपनी जिम्मेदारी लगे। उन्होंने कहा- इस पर अभी काम करो, हम कल वार्ड समितियों के साथ बैठेंगे।
  • मंत्री ने कहा- वार्ड समितियां बनाने का उद्देश्य लोगों को आयोजन से जोड़ना है, ऐसे तो नहीं हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *