राजस्थान से उज्जैन में मादक पदा्थों की सप्लाई होने की खबर के बाद नागझिरी पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है, मुखबिर की सुचना पर राजस्थान के युवक को 27 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने पकड़ा है। एसएसपी ने कहा जल्द ही एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।
फिलहाल पूरछताछ व जांच जारी है। राजस्थान से उज्जैन में मादक पदारथों की तस्करी के कई मामले पुलिस के सामने आ चुके है। लगातार झालावाड़ जिले के अलग अलग इलाकों से मादक पदार्थों को तस्करी कर उज्जैन में लाया जा रहा है। पुलिस ने सुचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी ललित सोनी उम्र 18 वर्ष निवासी डग झालावाड़ राजस्थान को उस समय पकड़ा जब वो उज्जैन के बेगम बाग क्षेत्र के इमरान कादर उम्र 30 वर्ष को स्मैक को डिलवरी देने उज्जैन पहुँचा था, एसएसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम कारोंदीया में गिट्टी खदान के पास युवक स्मैक की सप्लाई कर रहा था। यहाँ दोनों को पुलिस ने पकड़ा जिनके पास से कुल 27 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार करीब है जब्त की है।
