विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को लेकर स्वास्थ विभाग से जुड़े डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने जनजागरण के लिए रैली का आयोजन किया। उज्जैन में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के पर्व को शनिवार को डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ द्वारा जनजागरण रेली निकल कर मनाया गया । इस दौरान बड़ी संख्या में प्रशिक्षु नर्स व जिला अस्पताल के डॉक्टर मौजूद रहे।
आरएमओ डॉक्टर जितेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस था। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर उस दिवस को नहीं मनाया गया, जिसे आज मनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में यहां डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ द्वारा इकट्ठा होकर रैली भी निकाल रहे हैं। और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे हैं।