तराना के ग्राम सिद्धिपुर निपानिया के बच्चों को छोड़ने जा रहा स्कूल वाहन पलटने से स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। विद्युत व्यवस्था बंद होने से एक बड़ी घटना टल गई है। ग्रामीणों की मानें तो ओवरलोड वाहन की वजह से दुर्घटना हुई है। तराना में स्थित अल्मा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों की छुट्टी होने पर मैजिक वाहन सिद्धिपुर निपानिया ले जा रहा था। तभी तराना बलडी के आगे जाकर वाहन की गुल्ली टूटने से वहां 11 केवी लाइन में जा टकराया। वह खंती में जा गिरा। घटना के वक्त लाइन बंद थी जिसकी वजह से बच्चे भी सुरक्षित है। मामले की जानकारी लगते ही तहसीलदार डीके वर्मा, थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल मौके पर पहुंच गए और जांच प्रारंभ कर की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *