श्रद्ध पक्ष शुरू होने से पहले दिन से ही सप्त ऋषि मंदिर गया कोटा और सिद्धवत पर तर्पण करने वाले श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा।
धार्मिक नगरी उज्जयिनी में 16 श्राद्ध के पर्व को बड़े ही श्रद्धा से मनाया जा रहा है। जिसकी शनिवार से शुरुआत हो गई है। सप्त ऋषि मंदिर गया कोटा और सिद्धवट पर अब 16 दिन तक तर्पण और पूजन करने के लिए श्रद्धालु पहुंचेंगे और तर्पण पिंडदान के साथ अभिषेक भी करेंगे।
इसी को लेकर नगर निगम ने भी वहां सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान में रखते हुए एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया है।