हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को तेजा दशमी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन तेजाजी महाराज की पूजा विशेष रूप से की जाती है। इस दिन तेजा जी महाराज के मंदिरों में मेला लगता है और भक्त तेजा जी को रंग-बिरंगी छतरियां चढ़ाते हैं। सोमवार को तेजा दशमी होने के कारण पर्व मनाया जा रहा है । शहर के गीता कालोनी क्षेत्र में स्थित तेजाजी मंदिर में भक्तो का ताँता लगा हुआ है | यहाँ भक्त छतरियां चढाने पहुँच रहे है | इन छतरियों को निशान भी कहा जाता है | ऐसी मान्यता है की जिन्हें कोई कष्ट हो या संतान ना हो तो अपनी मनोकामना लेकर मंदिर पहुँचते है |