कलेक्टर आशीष सिंह के द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिये गये कि जिले में किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत जितने भी प्रकरण हैं, उनका निराकरण अगले दो से तीन दिन में किया जाये। स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लम्बित आवेदनों का निराकरण शीघ्र-अतिशीघ्र किया जाये। जो व्यक्ति अपात्र हैं, उनके आवेदन निरस्त किये जायें। मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रकरणों का निराकरण टीम लगाकर किया जाये।

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अन्तर्गत बनाये गये सभी नोडल अधिकारी हितग्राहियों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट करें। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभ हितग्राहियों को देने के लिये सीईओ जनपद पंचायत रोजगार सहायक के माध्यम से हितग्राहियों की जानकारी प्राप्त करें। उक्त योजना के तहत हितग्राही को केवल बैंक की पासबुक सम्बन्धित शाखा में ले जाना होगी। बैठक में जानकारी दी गई कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत जिले में 1765 आवेदन प्राप्त हुए हैं। मछुआ क्रेडिट कार्ड के तहत जिले में 842 प्रकरण प्राप्त हुए हैं। कन्या अभिभाषक पेंशन योजना में 637 प्रकरण लम्बित हैं। कलेक्टर ने सभी प्रकरणों का निराकरण शीघ्र-अतिशीघ्र करने के निर्देश दिये। खाद्य विभाग को लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *