श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित होने वाले उमा सांझी महोत्सव के पहले दिन बुधवार को सुबह मंदिर के शासकीय पुजारी द्वारा घट स्थापना की गई। सभा मंडप में रखी प्राचीन शिला पर रंगोली सजेगी। वहीं, शाम को वसंत पूजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार को सुबह उमा सांझी महोत्सव का प्रारंभ सुबह शासकीय पुजारी घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में घट-स्थापना से हुआ। महोत्सव के तहत मंदिर में संध्या आरती शाम 7.30 बजे के पश्चात वसंत पूजन 21 ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा। वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम में ढोली बुआ द्वारा 5 दिवसीय नारदीय कीर्तन सभा मंडप में प्रस्तुत होगा।

गायन-वादन से सजेगी शाम

उमा सांझी महोत्सव के अंतर्गत सांस्कृतिक श्रृंखला में बुधवार शाम को मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासनिक कार्यालय के सामने स्थित सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। पहले दिन मंगल वाद्य की मधुर मंगल ध्वनि पाइप हारमोनियम कलाकार डॉ. विवेक बंसोड़ द्वारा व रामचन्द्र गंगोलिया के लोक गायन के पश्चात वरदा कला संस्थान की श्रुति राजीव शर्मा द्वारा भरत नाट्यम की प्रस्तुति होगी। वहीं, सभामंडप में पुजारी – पुरोहित परिवार द्वारा प्राचीन संजा- शिला पर रंगोली निर्माण व मनमोहक झांकी का निर्माण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *