उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरसोदखुर्द में स्थित विद्युत मंडल के कंट्रोल रूम में शराब पार्टी का एक वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियो में हड़कंप मच गया। वीडियो में कंट्रोल रूम के अंदर चार लोग शराब पार्टी कर रहे है। ये सभी विद्युत मंडल के कर्मचारी बताये गए है। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद se ने जांच के आदेश दे दिए है।
सरकारी दफ्तरों में शराब पार्टी के कई वीडियो वायरल हो चुके है। ऐसा ही एक वीडियो बड़नगर के खरसोदखुर्द के विद्युत मंडल के कंट्रोल का बताया जा रहा है। जिसमें में कुल 4 लोग बैठे हुए शराब पार्टी कर रहे है। बड़नगर विद्युत मंडल के अधिकारी रजनीश यादव ने बताया की वीडियो के आधार पर जांच की जायेगी | हाला की यह भी जाँच की जाएगी की विडियो कितना पुराना है |