राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा रन फॉर यूनिटी मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन में विश्वविद्यालय, विभिन्न महाविद्यालयों तथा विद्यालयों के विद्यार्थियों सहित बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक और खिलाड़ियों ने भागीदारी की। मैराथन से पूर्व विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में सम्राट विक्रमादित्य की प्रतिमा के समक्ष सरदार पटेल जी की स्मृति पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर कुलपति आचार्य अखिलेश कुमार पांडेय जी ने विद्यार्थियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के कार्यों व उपलब्धियों से परिचित कराया। साथ ही राष्ट्र के प्रति एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई। कुलानूशासक डॉ शैलेंद्र कुमार शर्मा ने सरदार पटेल के जीवन से जुडी महत्वपूर्ण घटनाओं का उल्लेख किया। इसके पश्चात कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया गया है। मैराथन कोठी पर जाकर समाप्त हुई। कुलसचिव डाॅ प्रशांत पुराणिक ने राष्ट्रीय एकता दिवस का महत्व सभी के समक्ष रखा। इस अवसर पर जिला संगठक डॉ प्रदीप लाखरे, ओपन इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमण सोलंकी, कार्यक्रम अधिकारी दुर्गाशंकर सूर्यवंशी, श्री सुरेश जीनवाल, श्री अजय शर्मा, डॉ सुनीता श्रीवास्तव सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक, विश्वविद्यालय आचार्य व बड़ी संख्या में विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *