उज्जैन। बिनोद मिल के मजदूरों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार भुगतान की पहली सूची 26 सितंबर 2022 को जारी हुई जिसमें 100 श्रमिकों को कुल राशि 2 करोड़ 23 लाख 41 हजार 715 रूपये का भुगतान किया गया इसी की खुशी में समस्त मजदूरों ने मिलकर सभी पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया और आतिशबाजी कर जश्न मनाया , अधिवक्ता धीरजसिंह पंवार के साथ उज्जैन मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश भदौरिया, कोषाध्यक्ष संतोष सुनहरे एवं वस्त्र उद्योग श्रमिक संघ के प्रधानमंत्री पं. हरिशंकर शर्मा द्वारा परिसमापक कार्यालय में उपस्थित होकर परिसमापक अधिकारी योगेश कुमार सेठ द्वारा जारी 100 श्रमिकों को किये भुगतान की सूची प्राप्त की। जिन श्रमिकों के आवेदन व श्रमिकों के दस्तावेज जमा किये उनकी जांच की प्रक्रिया परिसमापक कार्यालय में जारी है। श्री भदौरिया ने बताया कि यूनियन द्वारा श्रमिक हित में वर्षों से किया जा रहा संघर्ष सफल हुआ एवं श्रमिकों के सहयोग से आगे भी उनके हक, अधिकार की लड़ाई जारी रहेगी। मजदूरों के भुगतान की सूची उज्जैन मिल मजदूर संघ, यूनियन के कार्यालय पर चस्पा की जा रही है। पं. हरिशंकर शर्मा एवं संतोष सुनहरे ने श्रमिकों से अनुरोध किया कि यूनियन कार्यालय आकर सूची देख सकते हैं एवं शेष श्रमिक शीघ्र अपने दस्तावेज यूनियन कार्यालय आकर जमा करें, जिससे शीघ्र अतिशीघ्र उनको भुगतान करवाया जा सके। ओमप्रकाश भदौरिया द्वारा श्रमिकों को यूनियन के परिवार का सदस्य बताया एवं महाकाल से प्रार्थना की कि यह राशि श्रमिकों के एवं उनके परिवार के उत्थान में मदद करेगी एवं सभी मजदूरों को नवरात्रि प्रारंभ होने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *