देवास रोड स्थित श्री विशाला में हुआ एस एम मोटर्स का भव्य शुभारंभ एस एम मोटर्स के संचालक अजय जसोरिया व यस पोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके द्वारा एस एम मोटर्स के शोरूम का शुभारंभ किया गया है जिसमें यूरेशिया कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक व्हिकल इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी इलेक्ट्रॉनिक बाइक ई-रिक्शा और ई लोडिंग की विस्तृत श्रृंखलाएं मौजूद है यहां हम बता देकी ई बाइक उज्जैन में पहली बार लांच की गई है जिसकी क्षमता 130 किलोमीटर चार्जर पर है और वही लोडिंग गाड़ियों की क्षमता 1.5 टन माल की हे जो मध्य प्रदेश में पहली बार हमारे शोरूम से लांच की गई है इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर मुकेश पटवाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक पारस चंद जैन यूरेशिया कंपनी के कंट्री है आलोक कुमार पार्षद शिवम तिवारी ने फीता काटकर शोरूम का शुभारंभ किया और सभी अतिथियों ने एस एन मोटर्स के संचालको को अपनी ओर से शुभकामनाएं प्रेषित की इस मौके पर विशेष रुप से अजय जसोरिया महेश पोरवाल वैभव जसोरिया यश पोरवाल अमित खंडेलवाल अशोक नाहर सुरेश बीड़े आदि आदि बड़ी संख्या में इष्ट मित्र व परिवार सदस्य मौजूद रहे