पहले के समय मैं पितृ पक्ष मैं लोगो द्वारा शुभ कार्यों और प्रापर्टी की खरीदी नही की जाती थी। मगर कुछ समय से यह ट्रेंड अब चेंज होने लगा है। अब श्राद्ध पक्ष में पूर्वजों की याद में बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी खरीदने बेचने का कार्य चल रहा हैं। जिसको लेकर जिला पंजीयक कार्यालय को 10 करोड़ से ज्यादा की आय 15 दिनों में हुई है। हालांकि श्राद्ध पक्ष का 1 दिन और बाकी बचा है । जिला पंजीयक का कहना है कि इस 1 दिन में कई लोगों ने स्लाट की बुकिंग करवा रखी है। श्राद्ध के आखिरी दिन दो करोड़ से ज्यादा की आय की संभावना बताई जा रही है। जिला पंजीयक ऋतंभरा द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे जिले के उप पंजीयक कार्यालय के साथ ही उज्जैन उप पंजीयक सुदीप विजय घाटपांडे और प्रज्ञा शर्मा की टीम श्राद्ध पक्ष में अधिक से अधिक रजिस्ट्री होकर शासन को अधिक रेवेन्यू मिल जाए। अभी कई लोग प्रॉपर्टी खरीदने और बेचना का काम कर रहे हैं। इसी दौरान शासन को लगभग 10 करोड़ 22 लाख से ज्यादा कि आय हुईं है। अभी श्राद्ध पक्ष में 1 दिन और बाकी है लगभग 2 करोड़ से ज्यादा की आय होने की संभावना जताई जा रही है।

आपको बता दें कि पूर्व में श्राद्ध पक्ष में इस तरह की प्रॉपर्टी खरीदने बेचने का कार्य नहीं किया जाता था। लेकिन पहली बार पूर्वजों की याद में लोग प्रॉपर्टी खरीदने बेचने का कार्य श्राद्ध पक्ष में कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *